मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 14, 2025 10:21 अपराह्न

printer

बिहार में विधानसभा चुनाव में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने भारी जीत दर्ज की

भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार और उप-मुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट जीत ली है, जबकि अन्‍य उप-मुख्‍यमंत्री विजय कुमार सिन्‍हा लखीसराय सीट पर कांग्रेस के अमरेश कुमार से 21 हजार 200 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

 

भाजपा की मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट पर विजयी घोषित हुई हैं जबकि सीवान सीट पर भाजपा के मंगल पांडे विजयी रहे हैं। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्‍ट्रीय जनता दल के उम्‍मीदवार अवधेश बिहारी चौधरी को नौ हजार तीन सौ से अधिक मतों से हराया।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने दानापुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्‍ट्रीय जनता दल के रीतलाल राय को 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। नीतीश सरकार में ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा सीट पर कांग्रेस के कुशलेन्‍द्र कुमार को 33 हजार से अधिक मतों से पराजित किया।  

 

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राजेश कुमार कुटुम्बा सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना पूरी होने के बाद हिन्‍दुस्‍तान आवाम मोर्चा सेक्‍युलर के उम्मीदवार ललन राम से 21 हजार पांच सौ से अधिक मतों से पिछड़ गए हैं।

   

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्वी प्रसाद यादव ने राघोपुर सीट से जीत ली है। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सतीश कुमार को 17 हज़ार आठ सौ से ज़्यादा मतों से हराया।

   

उनके भाई तेज प्रताप यादव महुआ सीट पर तीसरे स्‍थान पर हैं। वे लोक जनशक्ति पार्टी और राष्‍ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों से पीछे हैं। रघुनाथपुर सीट पर आरजेडी उम्‍मीदवार ओसामा शहाब जनता दल यूनाइटेड उम्‍मीदवार से 12 हजार से अधिक मतों से आगे हैं।

 

राष्‍ट्रीय जनता दल के उम्‍मीदवार और जाने-माने भोजपुरी गीतकार तथा अभिनेता शत्रुघ्‍न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की छोटी कुमारी से छह हजार से अधिक मतों से पीछे हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली है।