मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2025 2:05 अपराह्न

printer

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त होगा

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने की भरसक कोशिश में लगे हैं। इस चरण में बृहस्‍पतिवार को 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस सहित कई प्रमुख नेता आज कई रैलियां कर रहे हैं। दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने वायदा किया कि एनडीए राज्य के हर जिले में कौशल विकास केंद्र बनाएगा। उन्होंने घोषणा की कि हर जिले में एक नया कारखाना लगेगा और राज्य में 10 नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएँगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि एनडीए सरकार उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की तरह बिहार में भी एक रक्षा गलियारा स्थापित करेगी। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दरभंगा से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी के लिए प्रचार किया। दूसरी ओर, आर जे डी नेता मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन युवाओं, महिलाओं, महंगाई और नौकरियों की बात कर रहा है। एक अन्य आर जे डी नेता और सांसद मनोज झा ने कहा कि चुनाव प्रचार अच्छा चल रहा है।