मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 4:31 अपराह्न

printer

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने तैयारियां की तेज

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज़ हो गई हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं। उन्‍होंने समस्तीपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव और रणनीतियों पर चर्चा की।

 

बैठक के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के भीतर एकजुटता पर ज़ोर दिया और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत दिलाने का आह्वान किया। इस चुनावी चर्चा में समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा समेत मिथिलांचल क्षेत्र के विभिन्न जिलों के पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

 

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय तथा  राजभूषण चौधरी, बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल हुए। वहीं, राष्‍ट्रीय जनता नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पटना में कर्पूरी अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन कर रहे हैं। इस बीच, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल क्षेत्र के कई जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला