बिहार में वामपंथी दल सीपीआई माले ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपने 3 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे में सीपीआई माले को आरा, काराकाट और नालंदा की सीट मिली है। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने आज पटना में संवाददाताओं से कहा कि आरा संसदीय सीट से सुदामा प्रसाद और नालंदा लोकसभा क्षेत्र से संदीप सौरव चुनाव लड़ेंगे। दोनों बिहार विधानसभा के सदस्य हैं। वहीं पार्टी ने काराकाट संसदीय सीट से राजाराम सिंह को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। अगियांव विधान सभा उप चुनाव में शिव प्रकाश रंजन पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
इधर वाम दलों में एक एक सीट सीपीएम और सीपीआई को भी मिली है। सीपीएम ने खगड़िया संसदीय सीट से संजय कुमार सिंह और सीपीआई ने बेगूसराय लोक सभा सीट से पूर्व विधायक अवधेश राय को उम्मीदवार बनाया है।