मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 9:46 अपराह्न

printer

बिहार में वस्तु और सेवा कर के संग्रह में बड़ी बढोतरी हुई

बिहार में वस्तु और सेवा कर के संग्रह में बड़ी बढोतरी हुई है। वर्ष दो हजार तेईस-चौबीस में वस्तु और सेवा कर, जीएसटी संग्रह के मामले में अठारह प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है । यह बढकर 38 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है । इसके साथ ही बिहार जीएसटी कर संग्रह में देश के पांच शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है। वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर आयुक्त सह सचिव संजय कुमार सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि बिहार ने वित्तीय वर्ष दो हजार तेईस-चौबीस में जीएसटी संग्रह के राष्ट्रीय औसत तेरह प्रतिशत को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य में निबंधित व्यवसायियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है।
 
वर्ष 2017-18 में बिहार में जीएसटी कर संग्रह 17 हजार करोड से अधिक था। राज्य कर आयुक्त संजय सिंह ने बताया कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 42 हजार 500 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा गया है ।