बिहार में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के लिए चार संसदीय सीटों गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच कल की जायेगी। इस चरण में 72 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। सबसे अधिक 22 प्रत्याशियों ने गया लोक सभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरे हैं। वहीं औरंगाबाद से 21, नवादा से सत्रह और जमुई संसदीय सीट से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख दो अप्रैल है। इन चारों संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान 19 अपैल को होगा।
Site Admin | मार्च 29, 2024 9:20 अपराह्न
बिहार में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के लिए चार संसदीय सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी
