मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2024 9:26 अपराह्न

printer

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिए प्रचार जोरों पर

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन – एनडीए और महागठबंधन के नेता अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं और रैलियां  कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। श्री गडकरी ने कहा कि केवल एनडीए सरकार ही गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी को दूर कर सकती है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और उन्‍होंने किसान कल्‍याण की कई योजनाएं भी लागू की हैं।

श्री गडकरी ने कांग्रेस और वामपंथी दलों पर आरोप लगाया कि उनकी जनविरोधी नीतियों के कारण देश की स्थिति बेहद खराब है। उन्‍होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री मोदी ही भारत को दुनिया में 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बना सकते हैं।

महागठबंधन के राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेताओं ने भी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियां की।

राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने काराकाट संसदीय क्षेत्र में जनसभा की। श्री यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों के नाम पर लोगों को धोखा दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला