बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज पांच संसदीय क्षेत्रों में प्रचार का अंतिम दिन है। मतदाताओं को लुभाने के लिए एनडीए और महागठबंधन के नेता जन-सभाएं कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज जनता दल युनाइटेड के उम्मीदवार के समर्थन में भागलपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया। श्री नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी परिवार से लेकर लालू प्रसाद तक का भारतीय गठबंधन वंशवादी पार्टियों का जमावड़ा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आईएनडीआई-गठबंधन की छत्र-छाया में एकजुट हुए सभी विपक्षी दल भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनके खिलाफ कार्रवाई से भयभीत हैं। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता में राजनीति के प्रति विश्वास जगाकर देश का परिदृश्य बदल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का आह्वान किया है और वह इसे हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भारतीय जनता पार्टी, जनता दल युनाइटेड, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अन्य नेता भी एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में रोड-शो और सार्वजनिक सभाएं कर रहे हैं।
महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वाम दलों के नेता भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भागलपुर, कटिहार, बांका, किशनगंज और पूर्णिया सीट पर मतदान होगा।