अप्रैल 19, 2024 1:34 अपराह्न

printer

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज, पांच संसदीय सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो रहा है। इस चरण में पांच संसदीय सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज शाम कटिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे। राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्‍वी प्रसाद यादव बांका संसदीय क्षेत्र के भैरोंगंज में चुनावी रैली करेंगे। वे पूर्णिया, दरभंगा और समस्‍तीपुर में भी जनसभाए करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा भी एन डी ए उम्‍मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं।