मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 10:47 पूर्वाह्न

printer

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए नक्‍सल प्रभावित चार निर्वाचन क्षेत्रों गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में मतदान प्रक्रिया चालू

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए नक्‍सल प्रभावित चार निर्वाचन क्षेत्रों गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में मतदान प्रक्रिया चालू है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। महिला और युवा मतदाताओं में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है। इन चार लोकसभा सीटों के लगभग 76 लाख से अधिक मतदाता यहां से चुनाव लड़ रहे कुल 38 उम्‍मीदवारों का भाग्‍य तय करेंगे। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदान का समय घटाकर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक किया है।

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की ओर से गया से पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह, नवादा से वि‍वेक ठाकुर और जमुई से अरूण भारती प्रमुख उम्‍मीदवार हैं।

महागठबंधन की ओर से चारों सीटों पर राष्‍ट्रीय जनता दल के उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत आरजेडी के टिकट पर एनडीए उम्‍मीदवार जीतन राम मांझी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में भारतीय जनता पार्टी कुल दो सीटों पर और उसके दो सहयोगी दल, हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा और लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास अन्‍य दो लोकसभा सीटों पर चुनाव मैदान में हैं।