बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों– गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद के नामांकन-पत्रों की जांच कल होगी। इन सीटों के लिए कुल 72 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। इनमें गया से 22, औरंगाबाद से 21, नवादा से 17 और जमुई से 12 प्रत्याशी शामिल हैं। 2 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इन संसदीय क्षेत्रों में मतदान 19 अप्रैल को होगा।