मई 31, 2024 8:45 अपराह्न

printer

बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम, आरा, काराकाट, बक्सर, जहानाबाद और नालंदा में कल मतदान होगा

बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम, आरा, काराकाट, बक्सर, जहानाबाद और नालंदा में कल मतदान होगा। इन आठ संसदीय क्षेत्रों के एक करोड़ 62 लाख से अधिक मतदाता एक सौ 34 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। आरा के नदी तटीय इलाकों और सासाराम व काराकाट संसदीय क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए बक्सर रोहतास और कैमूर जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों को मतदान समाप्ति तक सील कर दिया गया है।