बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल, महागठबंधन और अन्य दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार रहे हैं। इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के अंतर्गत पहली जून को वोट डाले जाएंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के खुसरूपुर में एक जनसभा में कहा कि एनडीए सरकार हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सरकार के रिपोर्ट कार्ड में इसका जवाब देना चाहिए। श्री गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने से सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र और भारतीय सेना में रोजगार के रास्ते बंद हो गए हैं। वे पाटलिपुत्र और आरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पालीगंज और आरा में भी जनसभाएं करेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के घोसी में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म कर संविधान खत्म करना चाहती है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पटना के मनेर में जनसभा कर रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा संसदीय क्षेत्र में चुनाव रैली करेंगे।