बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कल वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मिकीनगर, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण क्षेत्र में मतदान होगा। एक करोड 49 लाख से ज्यादा मतदाता 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के प्रबंध पूरे कर लिये गये हैं। वाल्मिकीनगर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण क्षेत्रों में भारत-नेपाल से लगी सीमा मतदान समाप्त होने तक सील कर दी गई है। उत्तरप्रदेश से लगने वाली गोपालगंज और सिवान संसदीय क्षेत्र की अंतरराज्यीय सीमा भी सील कर दी गई है। पूर्वी चंपारण से भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह, शिवहर से जनता दल युनाइटेड उम्मीदवार लवली आनंद और सिवान से निर्दलीय उम्मीदवार हिना साहब इस चरण के प्रमुख उम्मीदवार हैं। फिलहाल इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में से चार पर भाजपा, तीन पर जनता दल युनाइटेड और एक पर लोकजनशक्ति पार्टी का कब्जा है।
Site Admin | मई 24, 2024 7:24 अपराह्न
बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कल मतदान होगा
