मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 25, 2024 8:33 अपराह्न

printer

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भरने के काम में तेजी

 

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भरने के काम में तेजी आ गई है। इस चरण में राज्‍य की गया, नवादा, औरंगाबाद, जमुई सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए इस महीने की 28 तारीख तक नामांकन भरे जा सकते हैं। आज कुल नौ उम्‍मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें प्रमुख हैं – औरंगाबाद से भाजपा उम्‍मीदवार सुशील कुमार सिंह और नवादा निर्वाचन क्षेत्र से राष्‍ट्रीय जनता दल के श्रवण कुमार कुशवाहा।

 

अब तक कुल दस उम्‍मीदवारों ने नामांकन भरा है। इनमें छह उम्‍मीदवार औरंगाबाद से, तीन गया से और एक नवादा निर्वाचन क्षेत्र से है। जमुई सीट से अब तक किसी भी उम्‍मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया है। पहले चरण का मतदान अगले महीने की 19 तारीख को होगा।