मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 8:47 अपराह्न

printer

बिहार में लाभार्थियों के राशन कार्ड के आधार सत्यापन और ई-केवाईसी से 40 लाख फर्जी और डुप्लीकेट राशन कार्ड हटाये गये

बिहार में लाभार्थियों के राशन कार्ड के आधार सत्यापन और ई-केवाईसी से 40 लाख फर्जी और डुप्लीकेट राशन कार्ड हटाये गये हैं । खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एन सरवन कुमार ने आज संवाददाताओं से कहा कि राज्य में 8 करोड़ 35 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के पास राशन कार्ड हैं । उन्होंने बताया कि पचपन लाख नये राशन कार्ड भी बनाये गये हैं । श्री कुमार ने बताया कि राज्य में आठ करोड़ 35 लाख से अधिक उपभोक्ताओं में से 61 प्रतिशत का ई केवाईसी किया गया है  और उनका बायोमीट्रिक सत्यापन हुआ है।
 
 
श्री कुमार ने कहा कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के तहत 89 लाख 39 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों ने पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न का लाभ प्राप्त किया है । सचिव ने कहा कि प्रवासी बिहारी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य हिस्सों में पोर्टेबिलिटी के माध्यम से आसानी से खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं ।