मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2023 6:35 अपराह्न | Bihar

printer

बिहार में राष्ट्र व्यापी रोजगार मेले के तहत पटना में ऊर्जा सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बिहार में राष्ट्र व्यापी रोजगार मेले के तहत पटना में ऊर्जा सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 115 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने समारोह में नियुक्त पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर श्री पारस ने अभ्यर्थियों से देश को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अंतर्गत काम करने की अपील की। रोजगार मेले में डाक विभाग, रेलवे, सी जी एस टी, आयकर विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय खाद्य निगम सहित विभिन्न इकाइयों ने भाग लिया।