मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2025 8:53 पूर्वाह्न

printer

बिहार में, राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतर्देशीय जलमार्गों पर राष्ट्रीय स्तर की परामर्श कार्यशाला पटना में होगी आयोजित

बिहार में, राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतर्देशीय जलमार्गों पर राष्ट्रीय स्तर की परामर्श कार्यशाला आज पटना में आयोजित होगी।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण जल मार्ग विकास परियोजना के तहत इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। अंतर्देशीय जल परिवहन के माध्यम से मालवाहक और यात्री परिवहन के लिए गंगा नदी राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – एक के उपयोग की यह पहली नीतिगत वार्ता है।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पटना में इस वार्ता की अध्यक्षता करेंगे। इसमें गंगा में राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – एक के वाराणसी-हल्दिया खंड पर माल ढुलाई बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के नीति निर्माताओं से अंतर-मंत्रालयी चर्चा होगी।

बैठक में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के शामिल होने की उम्मीद है। बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ टेक्नोक्रेट, विशेषज्ञ और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मंत्रिस्तरीय कार्यशाला बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-एक पर माल ढुलाई के 11 वर्षों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह परामर्श कार्यशाला राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर माल और यात्रियों दोनों के अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन को मजबूत करने के एनडीए सरकार के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।