केन्द्र ने बाढ़़ के संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज पटना में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।
बाद में, श्री राय ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 11 टीम तैनात की गई है और 8 टीम को तैयार रहने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में है। श्री राय ने कहा कि स्थिति के अनुसार वायुसेना बाढ़ पीडितों को प्रभावित स्थानों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएगी और राहत सामग्री वितरित करेगी।