दिसम्बर 30, 2024 12:49 अपराह्न

printer

बिहार में रामायण काल के धार्मिक स्थलों के विकास पर 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में रामायण काल के धार्मिक स्थलों सीता मंदिर और लव-कुश पार्क के विकास पर तीन सौ करोड. रूपये से अधिक खर्च किये जायेंगे। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार वाल्मीकिनगर में प्रस्तावित लव-कुश पार्क के लिए सत्तानवे करोड़ रूपये देगी। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर के निर्माण के लिए कंेद्र सरकार नब्बे करोड़ रूपये की राशि देगी। वहीं, राज्य सरकार एक सौ बीस करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध करायेगी। सीता मंदिर का निर्माण पचास एकड़ भूमि में होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पर्यटन के विकास के साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।  

 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला