मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2023 6:45 अपराह्न | Bihar

printer

बिहार में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे वायु गुणवत्ता की स्थिति का अध्ययन करेंगे

बिहार में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( बीएसपीसीबी) और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे वायु गुणवत्ता की स्थिति का अध्ययन करेंगे। इस संबंध में केंद्रीय विश्वविद्यालय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के बारे में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुल सचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के इस अध्ययन के लिए पूरी व्यवस्था है और संसाधन भी है। इस अध्ययन से बिहार में हवा की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत अध्ययन होगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान केंद्र के पास  इन विषयों के अध्ययन की विशेषज्ञता भी है।
इस अवसर पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वायु प्रदूषण प्रयोगशाला का शिलान्यास राज्य पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला