मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 18, 2025 1:42 अपराह्न

printer

बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज़, नीतीश कुमार ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो रही हैं। जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा बिहार मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े, वरिष्ठ जदयू नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी और कुछ वरिष्ठ नेता बैठक के दौरान उपस्थित थे। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान जदयू और भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

   

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो रही हैं और एनडीए के घटक दलों के नेता सीट बंटवारे को लेकर बयान दे रहे हैं। श्री शाह राज्य के एक दिवसीय दौरे पर हैं और डेहरी-ऑन-सोन और बेगूसराय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।