पटना में निर्माणाधीन मेट्रो रेल परियोजना की खुदाई के दौरान हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य मजदूर घायल हो गये हैं। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक राजपथ के पास मेट्रो टनल की खुदाई के दौरान बोरिंग मशीन का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ।
पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चन्द्रशेखर सिंह ने दो मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। इधर, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं ।
इसके लिए तीन सदस्यों की एक विशेष समिति गठित की गयी है । पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस भी मामले की जांच कर रही है ।