मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2025 1:14 अपराह्न

printer

बिहार में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

बिहार में, पटना और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वैशाली, सारण, सीवान, शेखपुरा, जमुई, नवादा, अरवल और जहानाबाद जिलों में भी मूसलाधार बारिश की खबर है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 

 

    मूसलाधार बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर सारण जिले में आज सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद करने का आदेश दिया है।

 

    रोहतास और कैमूर जिलों में लगातार बारिश के कारण स्थानीय नदियाँ उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। रोहतास में, करबंदिया और आसपास के इलाकों में पुराने जीटी रोड सहित सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है।

 

    मूसलाधार बारिश के कारण, सासाराम शहर की कई गलियों और मोहल्लों में भीषण जलभराव हो गया है, जिससे निवासियों को असुविधा हो रही है। लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जल जमाव हो गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला