बिहार में आज से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हुई । राज्य में उन सवा तीन करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित थे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज इसका शुभारंभ किया। इस योजना के तहत बिहार लगभग 58 लाख राशन कार्ड धारकों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए सुविधा मिलेगी। श्री पांडेय ने आज पटना में आयोजित समारोह में कहा कि इससे राज्य के तीन से सवा तीन करोड़ की आबादी को लाभ मिलेगा जो अभी तक केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना से वंचित थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में साढे आठ करोड लोगों को राशन कार्ड के तहत जन वितरण प्रणाली से मुफ्त राशन की सुविधा प्राप्त है लेकिन किसी कारण वश 58 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिल रहा थे। अब ऐसे परिवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर होंगे । दोनों योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की लगभग सत्तर प्रतिशत आबादी को अब पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।