मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 2:08 अपराह्न

printer

बिहार मंत्रिमंडल ने प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नई योजना को मंज़ूरी दी

बिहार सरकार ने महिलाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए एक नई योजना को मंजूरी दी है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्‍यमंत्री महिला रोजगार योजना को स्‍वीकृति दी गई। इसके तहत राज्‍य के प्रत्‍येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए वित्‍तीय सहायता दी जाएगी। वित्‍तीय मदद की पहली किस्‍त में चुनी गई प्रत्‍येक महिला को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रूपये दिए जाएंगे।

 

इच्‍छुक महिलाओं से आवेदन लेने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग, इस योजना की नोडल एजेंसी होगा, जबकि शहरी विकास और आवासन मंत्रालय भी जरूरत पड़ने पर मदद देगा। अगले महीने से लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगले चरण में रोजगार प्रारंभ करने के छह महीने बाद इनका मूल्‍यांकन किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो चुने गए लाभार्थियों को दो लाख रूपये की अतिरिक्‍त सहायता दी जाएगी।

 

योजना के तहत महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्‍पादों की बिक्री के लिए स्‍थानीय हाट बाजारों का गांवों और शहरों में विकास किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि योजना के लागू होने से न केवल महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी बल्कि उन्‍हें राज्‍य के भीतर रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्‍होंने कहा कि योजना से रोजगार की तलाश में राज्‍य से पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी।