बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने निर्वाचक सूची का प्रारुप प्रकाशन होने के बाद लोगों से अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, उसमें संशोधन करवाने के लिए आगे आने की अपील की है । इस प्रारुप का प्रकाशन आज निर्वाचन आयोग ने कर दिया है ।
प्रारुप प्रकाशन के बाद संशोधन कर अंतिम मतदाता सूची के आधार पर ही 2025 के विधान सभा चुनाव कराये जायेंगे और लोगों को मतदान का अधिकार मिलेगा । मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की यह प्रक्रिया अगले महीने के 28 तारीख तक चलेगी ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि लोग ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इस प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं ।
इसके अलावा राज्य भर में विभिन्न मतदान केंद्रों पर 2 नवंबर, तीन नवंबर , 23 नवंबर और 24 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा । इस दौरान बीएलओ को भी केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज दिये जा सकते हैं ।