बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी वास्तविक मतदाता को उसके मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।
राज्य विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण पर संक्षिप्त चर्चा के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि दलितों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के मताधिकार को छीना नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में एक विशेष समुदाय को लक्षित करने के राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के झूठे आरोपों की आलोचना की। श्री चौधरी ने कहा कि जाति, पंथ और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा।
इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुनरीक्षण के समय पर सवाल उठाया।
आज राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर ने पिछले तीन दिन से विशेष गहन पुनरीक्षण पर जारी गतिरोध को समाप्त करते हुए इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दे दी है।