राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी परेशानी दूर करने के लिए सरकार रैयतों के दरवाजे तक जाएगी। पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण को लेकर लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि भूमि के कागजात ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ऐसे में रैयतों को अंचल कार्यालयों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इससे भी समस्या का निदान नहीं हुआ तो, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी रैयतों के घर पर जाएंगे।
Site Admin | सितम्बर 24, 2024 1:37 अपराह्न
बिहार में भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी परेशानी दूर करने के लिए सरकार रैयतों के दरवाजे तक जाएगी
