जुलाई 18, 2024 8:32 अपराह्न

printer

बिहार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पटना में आयोजित

 

 

बिहार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज पटना में आयोजित की गई। भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ साथ एन डी ए के प्रदर्शन की समीक्षा की। बैठक में दो बड़े प्रस्‍ताव पारित किये गये जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभालने के लिए बधाई दी गई। राज्‍य में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि एन डी ए बिहार के लोगों की पहली पसन्‍द है और 2024 के लोकसभा चुनाव में इसकी पुष्टि हो गई है।