मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:49 अपराह्न

printer

बिहार में भाजपा ने आरोप लगाया है कि डॉ. रोहिणी आचार्य ने अपने हलफनामे में कई तथ्य छिपाए हैं

बिहार में भाजपा ने आरोप लगाया है कि सारण लोकसभा क्षेत्र से राष्‍ट्रीय जनता दल उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य ने अपने हलफनामे में कई तथ्य छिपाए हैं लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने जल्दबाजी में नामांकन पत्र को वैध करार दिया है। रोहिणी आचार्य राष्‍ट्रीय जनजा दल प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी हैं।  

पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, भाजपा नेता एस डी संजय ने कहा कि राजद उम्मीदवार ने हलफनामे में अपनी नागरिकता, पासपोर्ट और आवासीय स्थिति से संबंधित तथ्यों को छुपाया है, लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने इन मामलों को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि सारण से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने यह मुद्दा उठाया था लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। श्री संजय ने कहा कि रोहिणी आचार्य पिछले सात वर्षों से दूसरे देश में रह रही हैं, इसलिए उनकी नागरिकता पर स्पष्टता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजद प्रत्याशी के नामांकन को चुनौती देते हुए पटना उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की गयी है। भाजपा नेता ने कहा कि इस संबंध में उच्‍च न्‍यायालय से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया गया है।