अप्रैल 9, 2025 1:56 अपराह्न

printer

बिहार में बिजली गिरने से 8 की मौत, कुछ अन्य घायल हुए 

बिहार में बेगूसराय और आसपास के जिलों में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार बेगूसराय के बलिया, भगवानपुर, मटिहानी और साहेबपुर कमाल इलाकों में पांच लोगों की मौत की खबर है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। मधुबनी के झांझरपुर इलाके में तीन लोगों की मौत हुई है।

मौसम विभाग ने राज्‍य के उत्‍तर पूर्वी हिस्‍सों में अगले 24 घंटों के लिए बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना व्‍यक्‍त की है। दरभंगा, शिवहर, सीतामढी और खगरिया जिलों के कुछ हिस्‍सों में आज सुबह बारिश हुई।