मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 3:25 अपराह्न

printer

बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल पटना पहुंँचेगा

बिहार में हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम पटना पहुंचेगी। सात सदस्यीय टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पार्थ सारथी कर रहे हैं। 
 
 
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि टीम आज और कल प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। इसके अलावा बाईस अक्टूबर को यह दल राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। बैठक में बाढ़ के कारण हुए नुकसान को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी राय रखेंगे।
 
 
उन्होंने कहा कि तटबंधों, सड़कों, इमारतों, फसल, बिजली आपूर्ति लाइनों को भारी नुकसान के मद्देनजर राज्य सरकार ने केंद्र से तीन हजार छह सौ अड़तीस करोड़ रुपये की राहत और सहायता मांगी है।
 
 
श्री सुमन ने कहा कि इस सहायता का उपयोग बाढ़ क्षतिपूर्ति, फसल क्षति मुआवजा प्रदान करने और बाढ़ के दौरान ध्वस्त हुई अन्य संरचनाओं को बहाल करने के लिए किया जाएगा।
 
 
गौरतलब है कि इस साल अगस्त और सितंबर महीने में करीब तीस जिले बाढ़ से प्रभावित हुए थे। गंडक और कोसी नदी के जलस्तर में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण उत्तर बिहार में व्यापक क्षति हुई थी

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला