बिहार के पटना, भागलपुर और जहानाबाद जिलों में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया है कि अधिकारियों को सभी एहतियात बरतने और संदिग्ध मामलों में नमूने एकत्र करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। लोगों को बर्ड फ्लू के लक्षणों जैसे बुखार, जुखाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
Site Admin | मार्च 11, 2025 12:32 अपराह्न
बिहार में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी
