मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 9:40 अपराह्न

printer

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सोनपुर मंडल में नारायणपुर अनंत के पास मैकेनिकल ट्रेन के चार डिब्बे आज शाम पटरी से उतर गये

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सोनपुर मंडल में नारायणपुर अनंत के पास मैकेनिकल ट्रेन के चार डिब्बे आज शाम पटरी से उतर गये। इसके चलते मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर रेलखंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ है। कई रेलगाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। डिब्रूगढ राजधानी, बरौनी ग्वालियर मेल, अंबाला बरौनी एक्सप्रेस , लोक मान्य तिलक जयनगर एक्सप्रेस के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। 
 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन जल्द बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 
 
रेलवे ने भागलपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर पैसेंजर और समस्तीपुर – सिवान पैसेंजर का आंशिक समापन गंतव्य से पहले कर दिया है।