बिहार में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 58 लोगों की जान चली गई। राज्य में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने से राज्य में जान-माल का भारी नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा मौतें नालंदा जिले में हुईं जहां पेड़ उखड़ने और दीवारें गिरने से 22 लोगों की जान गई।
राज्य में बिजली गिरने, पेड़ उखड़ने और दीवारें गिरने से जुड़ी घटनाओं में 35 लोगों का मौत हो गई। इसके अलावा भोजपुर में पांच और गया जिले में तीन लोगों की जान चली गई।
पटना, गोपालगंज, मुंगेर, समस्तीपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, अररिया, बेगूसराय और कई अन्य जिलों में लोगों के हताहत होने की खबर है। सुपौल सहित राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य में और बारिश की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बारिश के दौरान बाहर न निकलने को कहा है।