मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 11, 2025 11:40 पूर्वाह्न

printer

बिहार में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 58 लोगों की जान गई

बिहार में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 58 लोगों की जान चली गई। राज्य में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने से राज्य में जान-माल का भारी नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा मौतें नालंदा जिले में हुईं जहां पेड़ उखड़ने और दीवारें गिरने से 22 लोगों की जान गई।

 

राज्य में बिजली गिरने, पेड़ उखड़ने और दीवारें गिरने से जुड़ी घटनाओं में 35 लोगों का मौत हो गई। इसके अलावा भोजपुर में पांच और गया जिले में तीन लोगों की जान चली गई।

 

पटना, गोपालगंज, मुंगेर, समस्तीपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, अररिया, बेगूसराय और कई अन्य जिलों में लोगों के हताहत होने की खबर है। सुपौल सहित राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य में और बारिश की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बारिश के दौरान बाहर न निकलने को कहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला