मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 11:35 पूर्वाह्न

printer

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान आठ जिलों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान आठ जिलों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, बक्सर जिले में सबसे अधिक चार लोगों की मृत्‍यु हुई, वहीं पश्चिमी चंपारण और कटिहार में भी तीन-तीन लोग मारे गये।

 

 

कल शाम बिजली गिरने से कैमूर, लखीसराय, सीतामढ़ी और भागलपुर जिलों में भी एक-एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले 24 घंटे में बिहार पहुंचने की संभावना है, इससे पहले राज्य में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं।

 

 

आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से मानसून पूर्व वर्षा को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। इस दौरान बिजली गिरने और गरज के साथ आंधी आने की  आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार ने कहा है कि बिहार में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला