सितम्बर 23, 2023 8:22 पूर्वाह्न | बिहार बारिश

printer

बिहार में पिछले दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने से कई स्थानों पर तेज बारिश

    
बिहार में पिछले दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने से कई स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गयी है। पिछले चौबीस घंटों में सबसे अधिक भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़िया, कटिहार और आस पास के हिस्सों में तेज बारिश हुई है। बिहार की राजधानी पटना में भी कई स्थानों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज और कल दरभंगा, सुपौल, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर और शिवहर जिले तेज बारिश के मद्देजनर येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है ।