बिहार में पिछले चौबीस घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की गतिविधियां सक्रिय रहीं। इस दौरान प्रदेश के रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले मे बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास के इन्द्रपुरी में सबसे अधिक एक सौ इकतालीस दशमलव दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, गया के डुमरिया में एक सौ उन्नीस, औरंगाबाद के नबीनगर में एक सौ अठारह दशमलव चार और बेगूसराय के नावकोठी में एक सौ दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
विभाग ने अगले अड़तालीस घंटों के दौरान रोहतास, औरंगाबाद, गया और सारण जिले के कुछ स्थानों में अत्यधिक भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।