मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 1:54 अपराह्न

printer

बिहार में पछुआ हवा का प्रभाव कम होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी

प्रदेश में पछुआ हवा का प्रभाव कम होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को भीषण ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान ठंड में और कमी आयेगी। इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान पांच डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ डेहरी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं, राजधानी पटना न्यूनतम तापमान तेरह दशमलव दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।