बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पांच संसदीय क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया से कुल 54 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन था लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सुपौल लोकसभा सीट में सबसे अधिक 15, खगड़िया में 12 और झंझारपुर में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। अररिया से 9, जबकि मधेपुरा से 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी सीटों पर 7 मई को मतदान होगा।