सितम्बर 13, 2023 2:04 अपराह्न | बिहार-ईडी छापेमारी

printer

बिहार में जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता और विधान परिषद के सदस्‍य राधाचरण शाह के आवास, फार्म हाउस और होटल पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की

बिहार के भोजपुर जिले के आरा में प्रवर्तन निदेशालय जनता दल यूनाटेड के वरिष्‍ठ नेता और विधान परिषद के सदस्‍य राधा चरण शाह के आवास, फार्म हाउस और होटल पर छापेमारी कर रहा है। छापेमारी आज तड़के शुरू हुई। यह छापेमारी रेत के व्‍यापार से बनाई गई अवैध संपत्ति के मामले में हो रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कई दस्तावेज जब्‍त किए हैं।

विधान परिषद के सदस्‍य शाह और उनके पुत्र से रेत मामले में उनकी भागीदारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की पहले भी पूछताछ हुई थी। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई जांच में टालमटोल और महत्‍वपूर्ण दस्तावेजों को जब्‍त करने को लेकर पहले भी छापेमारी कर चुके हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला