राज्य में राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। खाद्य और उपभोक्ता विभाग के सचिव डॉ. एन सरवण ने बताया कि त्योहारों के मौसम में प्रवासियों के सुविधा के लिए यह अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा अन्य सभी स्थानों पर रह रहे प्रवासी ई-केवाईस और आधार सीडिंग करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी दो लाख पंद्रह हजार आवेदन जांच के लिए भेजे गए हैं। जल्द ही नए लोगों का राशन कार्ड बना दिया जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 3:36 अपराह्न
बिहार में जल्द राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
