बिहार के सारन जिले में स्थित छपरा में व्यवसायियों, स्थानीय व्यापारियों और युवाओं के एक दल द्वारा स्वैच्छिक आधार पर रोटी बैंक नाम की एक अनोखी पहल चलाई जा रही है। रोटी बैंक गरीबों, दैनिक मजदूरों, पटरी पर रहने वालों और अल्पसुविधा वाले लोगों को तैयार भोजन उपलब्ध कराता है। वाराणसी में इसी नाम के संगठन से प्रभावित होकर ये रोटी बैंक बिहार में पिछले सात वर्षों से निर्बाध रूप से भोजन उपलब्ध करवा रहा है।
Site Admin | फ़रवरी 28, 2025 8:37 पूर्वाह्न
बिहार में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी बैंक नामक एक अनूठी पहल शुरू की गई