नवम्बर 6, 2024 6:52 अपराह्न | kharna

printer

बिहार में छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना की रस्म निभाई गई

बिहार में छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना की रस्म निभाई गई। सूर्य देव और उनकी मां छठी मैया को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने खरना प्रसाद के रूप में खीर और रोटी खाई और इसे परिवार के अन्य सदस्यों में बांटा। खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया है।