मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 9:20 अपराह्न

printer

बिहार में चुनावी-सरगर्मियाँ तेज़, मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं नेता

बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए, महागठबंधन और अन्य दलों के वरिष्ठ नेता और प्रमुख प्रचारक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और बांका में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में कल शाम प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने जनता दल युनाइटेड प्रत्याशी के समर्थन में भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के समावेशी विकास के लिए काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस बिहार को जंगलराज और लालटेन युग में लौटाना चाहते हैं।

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार और पूर्णिया में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने भागलपुर में एक रोड शो भी किया। श्री कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार जरूरी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाई हासिल करेगा।

दूसरी ओर, राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भागलपुर, कटिहार और मुंगेर में जनसभाएं की। श्री यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और जनता दल यूनाइटेड युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और बेरोजगारी के समाधान के बारे में झूठे दावे कर रहे हैं।

उन्‍होंने दावा किया कि अगर आई एन डी आई ए गठबंधन सत्ता में आया तो देश में बेरोजगारी दूर करने के लिए काम किया जाएगा।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता भी एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वाम दलों के नेता भी महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।