मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 8:00 अपराह्न

printer

बिहार में चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने कोटे की सभी 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए

बिहार में चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोक जनशक्ति पार्टी ( आर) ने अपने कोटे की सभी 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये। लोक सभा चुनाव में एनडीए में हुए सीट बंटवारे में भाजपा ने लोजपा (आर) को पांच सीटे दी है। चिराग पासवान इस बार अपनी मौजूदा जमुई सीट के स्थान पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। यह सीट उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पारंपरिक सीट रही है।

वैशाली संसदीय सीट से पार्टी ने मौजूदा सांसद वीणा देवी को फिर से टिकट दिया है जबकि खगड़िया लोक सभा सीट से राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी को समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं जमुई संसदीय सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती पहले ही नामांकन भर चुके हैं।

वीणा देवी को छोड़कर चिराग पासवान ने पशुपति कुमार पारस के गुट वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के किसी भी मौजूदा लोक सभा सदस्य को टिकट नहीं दिया है। वीणा देवी  ठीक चुनावों की घोषणा के पहले चिराग पासवान की पार्टी में आ गयी थी। वहीं चिराग का विरोध करने वाले प्रिंस पासवान और चौधरी महबूब अली कैसर अपने संसदीय क्षेत्रों से टिकट से वंचित रह गये हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला