मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 9:17 अपराह्न

printer

बिहार में चार विधान सभा सीटों पर उप चुनाव के लिए प्रचार तेज हुआ

बिहार की चार विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ उप चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भाजपा, जदयू, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा समेत एनडीए के सभी घटक दल अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने आज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया ।
 
 
श्री कुशवाहा ने लोगों से विकास के लिए एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इधर, राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज रामगढ़ में राजद के प्रत्याशी  के समर्थन में रोड शो किया । उन्होंने लोगों  से इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की अपील की। बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य  राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी लगातार जन संपर्क अभियान और चुनावी 
 
 
सभाओं को संबोधित कर रहे हैं । पहली बार चुनाव में उतरी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवारों के समर्थन में पार्टी नेता सभाएं कर रहे हैं । 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला