मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 31, 2024 8:55 पूर्वाह्न

printer

बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ में उपचुनाव के लिए कुल 38 उम्मीदवार मैदान में

बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ में उपचुनाव के लिए कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। 44 वैध नामांकन पत्रों में से वापसी के अंतिम दिन छह उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। 18वीं लोकसभा के लिए सभी चार मौजूदा विधायकों के चुने जाने के कारण बिहार में इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

 

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं। भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि गया जिले की प्रतिष्ठित इमामगंज सीट पर नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

कैमूर जिले की एकमात्र सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला