बिहार में चार उपचुनाव विधानसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के साथ ही आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। राज्य के चार विधानसभा क्षेत्रों इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी में 13 नवंबर को मतदान होगा। इस महीने की 25 तारीख तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। गया, कैमूर और भोजपुर तीन जिलों में फैली इन सीटों पर विधायक जीतन राम मांझी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुधाकर सिंह और सुदामा प्रसाद के संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Site Admin | अक्टूबर 18, 2024 4:31 अपराह्न
बिहार में चार उपचुनाव विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी
